पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद पहुंचे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि जो व्यक्ति खुद भ्रष्टाचार के मामले में आकंठ तक डूबा हुआ है और जमानत पर चल रहा है वह भ्रष्टाचार पर क्या बोल सकता है। तेजस्वी प्रसाद यादव अपने जो किए हुए कार्य हैं उस पर नहीं बोल रहे हैं। वह सरकार पर बोल रहे हैं, ट्रांसफर पोस्टिंग पर बोल रहे हैं, जबकि हकीकत है की तेजस्वी प्रसाद यादव खुद भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचार का कई आरोप उन पर है। भ्रष्टाचार के मामले में हुए जमानत पर चल रहे हैं ।ऐसी स्थिति में हमारे नेता नीतीश कुमार पर बोलने का उनका कोई हक नहीं है ।प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आगे बताया कि जितने दिनों से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे हैं। उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है यही कारण है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए को 40 में से 30 सीट मिला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव अरबो रुपए का जो संपत्ति अर्जित किए हैं वह कहां से लाए हैं इस पर तो कोई बात बोलते नहीं है। वह क्या बोलते हैं और कब क्या बोल रहे हैं इसका कोई ठौर ठिकाना नहीं है ।प्रशांत किशोर के जन सुराज पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि वह एजेंसी चलाते हैं ऐसे लोग बड़े-बड़े पार्टी से ठेकेदारी लेकर एजेंसी चला रहे हैं। उनको भी लगता है कि मुझे एक मौका मिले लेकिन यह होने वाला नहीं है प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जहानाबाद जिला मुख्यालय के कोर्ट एरिया में जिला जदयू कार्यालय के उद्घाटन करने पहुंचे थे। उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
बाईट उमेश कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष जदयू।




