तो क्या कोरोना गाइडलाइन सिर्फ जनता के लिए?

SHARE:

शंखनाद डेस्क

दरअसल आज श्रेयसी सिंह ने भागलपुर शूटिंग स्पोर्ट अकैडमी का उद्घाटन किया। जहां कोरोना गाइडलाइन ख्याल रखी गई। लेकिन भागलपुर के उप मेयर साहब मानिए कोरोना से परिचित ही ना हो और साहब बिना मास्क के पहुंच गए। अब ऐसे में जनप्रतिनिधि को आगे आकर खुद समझना होगा कि इसको कोरोना सांसो पर संकट ला दिया था। और सरकार बार-बार अक्टूबर में डेल्टा वैरीअंट गिना रही है, लोगों को आगाह कर रही है। तो क्या साहिब नियम सिर्फ जनता के लिए?

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें