संवाददाता :- विकास कुमार!
सदर अस्पताल परिसर से सुरक्षा गार्ड के सामने बाइक की हुई चोरी। पीड़ित युवक गार्ड पर लगाया चोरी करवाने का आरोप। सदर थाने में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग।
– सहरसा से खबर सामने आ रही है जहां आज मरीज को लेकर आये परिजन की सदर अस्पताल परिसर में सुरक्षा गार्ड के सामने चोर ने बाइक का ताला तोड़कर फरार हो गया।पीड़ित परिजन ने सुरक्षा गार्ड पर बाईक चोरी करवाने का लगा रहा है आरोप।पीड़ित सदर थाने में सुरक्षा गार्ड के विरुद्ध आवेदन देकर किया कार्रवाई की मांग ।मामला सदर अस्पताल परिसर का बताया जा रहा गई।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ओम प्रकाश ने बाइक चोरी को लेकर दिए आवेदन में जिक्र किया है कि भाभी को लेकर सदर अस्पताल चिकित्सीय जांच हेतु गया था बाइक से।उसी दौरान अस्पताल परिसर में ड्यूटी कर रहे सुरक्षा गार्ड बिनोद कुमार सिंह के द्वारा मेरी बाइक को पार्किंग में लगवा दिया गया।उसके बाद जब थोड़ी देर में भाभी का चिकित्सीय जांच करवाकर लौटे तो पार्किंग से मेरी बाइक गायब था।काफी खोजने के बाद भी बाइक नहीं मिली।अंत में थक हारकर सदर थाने में बाइक चोरी का आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कर रहा हूँ।
वहीं गाड़ी चोरी के मामले में अस्पताल प्रबंधक शिम्पी कुमारी ने टेलीफोनिक वार्ता के दौरान बतायी की बाइक लगाने वाले व्यक्ति की लापरवाही से गाड़ी चोरी हुई है।क्यों नहीं सिक्कड़ लगाकर ताला मारा गया।गार्ड ड्यूटी कर रहा है गार्ड सब गाड़ी को थोड़े पहचान रहा है किसकी गाड़ी है।जब प्रबंधक से मीडिया ने सवाल किया गाड़ी गार्ड ही लगवाया था पार्किंग में आखिर कैसे चोरी हो गयी।उन्होंने कहा की कोई शुल्क ली जाती है अस्पताल में गाड़ी लगाने का या कोई कूपन दिया जाता है जो जबाब देहि अस्पताल प्रशासन लेगी।गाड़ी की सुरक्षा मरीज के परिजन को खुद लेना पड़ेगा।
BYTE :- गार्ड सुपर भाइजर संजीव कुमार।
BYTE :- पीड़ित के परिजन ईस्वर कुमार।




