लूट की योजना बनाते 6 कुख्यात बदमाश हथियार व नकदी समेत गिरफ्तार!

SHARE:

:- न्यूज़ डेस्क!

ब्रेकिंग नालंदा।
लूट की योजना बनाते हुये छह कुख्यात अपराधकर्मी को हिल्सा के हरीबीघा से किया गिरफ्तार। दो लाख तीस हजार रूपया दो देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस पांच मोबाइल दो मोटरसाइकिल बरामद।डीएसपी हिल्सा ने की पुष्टि!

:नालंदा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की योजना बना रहे 6 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 24 अगस्त की रात को एसटीएफ टीम द्वारा हिलसा थाना को मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया की पुलिस ने हरि बीघा मोड़ के पास छापेमारी कर शुरुआत में 4 अपराधियों को पकड़ा। इनके पास से 2 देसी कट्टा, 5 मोबाइल सेट और 2 मोटरसाइकिल बरामद किए गए। पूछताछ में इन्होंने लूट की घटना को अंजाम देने की योजना स्वीकार की। बाद में 2 और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। कुल मिलाकर अपराधियों के पास से 3 देसी कट्टा, 2 मिस फायर गोली तथा 54,870 रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि इन्हीं अपराधियों ने 19 अगस्त को हिलसा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत लोहण्डा के पास पेट्रोल पंप से 5,11,300 रुपये की लूट की थी। इस संबंध में पहले से मामला दर्ज था।

बाइट।सुमित कुमार हिलसा डीएसपी

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें