राइस मिल की आड़ में शराब तस्करी का खुलासा,भारी मात्रा में शराब जब्त दो गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र में खाद बीज गोदाम और राईस मिल के गोदाम से भारी मात्रा में पुलिस ने शराब बरामद की है।
खाद बीज गोदाम और राईस मिल के गोदाम की आड़ हो रही थी शराब की तस्करी , क्षेत्र में बना चर्चा का विषय। मामले को लेकर डीएसपी विप्लव कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष अंकुर कुमार के नेतृत्व में जयनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में कुल 5979.27 लीटर शराब की खेप और एक चार पहिया वाहन भी जब्त कर मामले में संलिप्त चार आरोपी को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही गोदाम को शराब कारोबार के लिए प्रयोग किए जाने के आरोप में सील कर दिया गया है। मामले को लेकर पुलिस बिहार मद्दनीषेद एवं शराब बंदी कानून के धाराओं में मामला दर्ज कर ली है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आगे की कार्रवाई और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी कर रही है। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि जयनगर थाना पुलिस के द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जयनगर थाना अंतर्गत न्तर्गत गांव- पड़वा बाॅध मंदिर चौक स्थित मुकेश यादव , पिता शिव शंकर यादव, गांव -बेलही पछिवारी टोल, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी के राईस मील एवं देवेन्द्र प्रसाद यादव, पिता स्वर्गीय जगदीश यादव, गांव -बेला बनरौत टोल, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी के खाद गोदाम पर छापामारी करते हुए कुल- 5979.27 लीटर विदेशी शराब एवं 01 पिकअप के साथ 03 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वही अग्रतर कार्रवाई करते हुए देवेन्द्र प्रसाद यादव के गांव बेला स्थित खाद गोदाम तथा मुकेश यादव का गांव पड़वा बाॅध मंदिर चौक स्थित राईस मील को सील कर दिया गया। गिरफ्तार शराब कारोबारियों का पहचान
सर्वजीत सिंह, पिता-भवानी सिंह, गांव – उड्डा सरपता, थाना- खोईया, जिला- हनुमानगढ़ (राजस्थान), राजेश पासवान, पिता स्वर्गीय जीतन पासवान, गांव – पड़वा, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी, राम सुन्दर यादव, पिता जय लाल यादव, गांव – बैरा, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी,प्रभात कुमार, पिता उतीम यादव, गांव -बेला, थाना-जयनगर, जिला-मधुबनी के रूप में किया गया है। पुलिस द्वारा छापेमारी मे बरामद किए गए
विदेशी शराब-5979.27 लीटर एवं एक पिकअप को जब्त कर पुलिस थाना ले आई है। अन्य शराब माफिया को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी जारी है।

बाइट– विप्लव कुमार डीएसपी जयनगर

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें