रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के रहिका थाना पुलिस ने प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब और बाइक के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिला की जयनगर की दिशा से एक व्यक्ति बाइक के डिक्की एवं पीठ पर लदे बैग में अवैध विदेशी शराब लेकर दरभंगा के तरफ जा रहा है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अपर थाना अध्यक्ष सह प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, चौकीदार नित्यानंद पासवान,किशोर कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शिव कुमार प्रसाद,जागेश्वर प्रसाद यादव,अशोक कुमार यादव के साथ प्रस्थान कर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककर्रौल गांव स्थित लाइन होटल के पास पहुंचकर बाइक से आ रहे शराब तस्कर का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद एन एच 527 बी पर जयनगर की ओर से आ रहे शराब तस्कर पुलिस को देखते ही अपना बाइक मोर कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से तत्परता दिखाते हुए बाइक सवार भाग रहे तस्कर को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया । पकड़े गए तस्कर से नाम पता पूछने पर उसने अपना परिचय जयनगर थाना क्षेत्र के शिलानाथ वार्ड नंबर 01 का रहने वाला हजारी कामत का पुत्र दिलीप कुमार कामत के रूप मे बताया।पुलिस बल के द्वारा उक्त शराब तस्कर को हिरासत में लेते हुए बाइक को जप्त कर थाना परिसर लाया गया। जहां तलाशी लेने पर पीठ पर लदे ब्लू रंग के बैग से अंग्रेजी शराब 34 बोतल 375 एम एल, जप्त बाइक की डिक्की से 11 बोतल 180 एम एल का बरामद किया गया। कुल मात्रा 14.73 लीटर नेपाल निर्मित विदेशी शराब बरामद किए जाने के आरोप में गिरफ्तार तस्कर व बाइक मालिक के विरुद्ध उत्पाद एवं मध् निषेध अधिनियम के विभिन्न सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में लेने हेतु व्यवहार न्यायालय मधुबनी भेज दिया गया। उक्त जानकारी रहिका थाना के प्रभारी थानाध्यक्षसंदीप कुमार सिंह ने दी।




