रिपोर्ट- अमित कुमार!
मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को दिया चैलेंज
बोले तेजस्वी जो आरोप लगाते है कि सत्ता संरक्षित अपराधी बिहार मे है
तो वो एक भी नाम का खुलासा करे कि किस अपराधी को कौन नेता सत्ता का संरक्षण दे रहा है।
ये नीतीश कुमार का राज है यहाँ कोई जबरदस्ती किसी से 5 रुपया भी चंदा नही लेता है।
यहाँ ओर्गनाइज क्राइम नही होता है जैसा इनके पिता जी के राज्य मे होता था।
पूरे बिहार मे अपहरण का नींव इनके पिता जी ने रखा था।
ये भोरे भोरे ट्वीट कर देते है नेता प्रतिपक्ष है तो मीडिया इसको उठा लेता है।
बाइट:अशोक चौधरी,मंत्री,बिहार सरकार