:- रवि शंकर अमित!
प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी
पटना, 16-08-2024
बिहार भाजपा प्रदेश मुख्यालय में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर झंडोत्तोलन करने के उपरांत प्रदेश अध्य्क्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह वहीं दिन है जब लम्बे संघर्ष के बाद हमें अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिली। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘विकसित भारत@2047’ है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह समारोह 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की दिशा में सरकार के प्रयासों को नए सिरे से बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक पूरा देश 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाने के लिए एक साथ जुड़ गया है।
उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा है। केंद्र की एनडीए सरकार का संकल्प देश को दुनिया में अग्रणी बनाने, अपनी एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने, देश के आम लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का है।
समारोह में उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी एक साल बिहार के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगले साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। हम सबको एकजुट होकर चुनाव की सघन तैयारियों को अंजाम देना है। बिहार व केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन के बीच पहुंचना है।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं के उत्साह की वजह से राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘हर घर तिरंगा’ काफी सफल रहा है। यह एक ऐसा कार्यक्रम था जिसने आम लोगों के बीच स्वतंत्रता व राष्ट्रीयता की भावना का संचार किया है। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं को देश व प्रदेश के विकास को लेकर आगे बढ़ना है।




