स्व.अजय शाह के परिजनों से मिले डॉ दिलीप जायसवाल, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

स्वर्गीय अजय शाह के परिजनों से मिले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा

पटना, 16 अगस्त। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल गुरुवार को दिवंगत नेता अजय शाह के शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने परिजनों को यह भी विश्वास दिलाया कि अपराधियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पटना साहिब विधानसभा अंतर्गत बजरंगपुरी मंडल के पूर्व महामंत्री स्वर्गीय अजय शाह की तीन दिन पूर्व अपराधियों ने हत्या कर दी थी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जायसवाल ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस समाज मे हिंसा का कोई स्थान नहीं है और ऐसी घटना की जितनी निंदा की जाए वह काफी कम है। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी बड़ा अपराधी हो वह बच नहीं सकता है।

डॉ जायसवाल ने दिवंगत नेता के आवास पर जाकर शोकाकुल परिजनों को हौसला भी दिया। उन्होंने भरोसा दिया कि इस कठिन समय में हम सब उनके परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करने के लिए ईश्वर से भी प्रार्थना की।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव भी उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment