जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, दो गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय

जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या में भोजपुर पुलिस ने 2 घंटे के अंदर 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। आज पूरा देश जहां 15 अगस्त मना रहा है वही भोजपुर जिले में फिर से एक बार पुलिस को चुनौती देते हुए 3 लोगों की निर्मम हत्या कर खुल्लेआम चुनौती दे दी है।आज पीरो अनुमंडल के अजीमाबाद थाना अंतर्गत नूरपुर गांव से सटे सोन नदी के बघार में एक ही परिवार 3 लोगों की डेड बॉडी मिलने की मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली तुरंत थाना अध्यक्ष अजीमाबाद और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक भोजपुर, एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।पुलिस को आरंभिक जांच में पता चला कि 12 तारीख की रात में एक लड़का सुधन चौधरी घर से शौच करने के लिए निकला हुआ था और रात में वापस नहीं आने पर मां शांति कुवर और दूसरा बेटा बुधन उसे खोजने के लिए सुबह लगभग 4:00 बजे के आसपास घर से निकले और वह भी वापस नहीं लौटे ।उसके बाद 13 तारीख की देर संध्या थाना को सूचना आती है जिस पर थाना अध्यक्ष के द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस ने अनुसंधान सुरु किया।पुलिस को आज 15 तारीख की सुबह ग्रामीण को बघार में गंध मिलने पर देखा गया कि घर से बाहर निकले गुम हुई तीनों की डेड बॉडी अलग-अलग मिली। परिवार वालों के द्वारा पहचान किया गया तो पता चला दो दिन से घर से निकले और गायब उनके परिवार वालों की डेड बॉडी है उसके बाद घर वालों के द्वारा बताया गया 12 तारीख को ही इनके पड़ोसी भोला चौधरी और उनके लड़कों के द्वारा चेतावनी दी गई की कल तुम्हारा परिवार सुबह नहीं देख पाएगा ।पुलिस को आरंभिक जांच और घर वालों के निशानदेही पर दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी चल रही है ।पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है और घटना के संपूर्ण तथ्य को जल्द साक्ष्य सहित इकट्ठा करते हुए घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तों का पता करके उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है।घटना की सूचना के बाद एस पी भोजपुर प्रमोद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की करवाई करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। 
बाईट/-प्रमोद कुमार(एस पी भोजपुर)

Join us on:

Leave a Comment