एआईजेजीएफ ने देश भर के मंत्रियों व सांसदों को एच आई यू डी से संबंधित ज्ञापन दिया!

SHARE:

:-रागिनी शर्मा!

आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन( एआईजेजीएफ) बिहार समेत देश भर से आए व्यापारी प्रतिनिधि मण्डल ने दिल्ली में माननीय श्री सुधीर कुमार गुप्ता सांसद मन्दसौर सहप्रभारी गुजरात भाजपा, माननीय श्री नवनीत रवि राणा सांसद अमरावती, माननीय श्री शिव प्रताप शुक्ल सांसद राज्यसभा, माननीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी, माननीय श्री अश्वनी कुमार चौबे राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले से भेंट कर अनिवार्य हॉलमार्किंग के लागू करने में सर्राफा व्यवसाइयों को होने वाली व्यवहारिक समस्याओं से अवगत कराया।
एआईजेजीएफ चेयरमैन शांति पटेल अहमदाबाद, अध्यक्ष पंकज अरोरा कानपुर व राष्ट्रीय सचिव राजीव रस्तोगी लखनऊ व उमेश गर्ग दिल्ली के साथ प्रदेश प्रभारी विनोद महेश्वरी लखनऊ, पूर्वी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनीष वर्मा लखनऊ व विभिन्न प्रदेशों से आये अमित जैन, उत्तर भारत अध्यक्ष बिमल मेहता,दिल्ली एन सी आर अध्यक्ष राकेश मलिक, उमेश गर्ग, मध्य प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष सराफ, बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, लक्ष्मीनारायण वर्मा महाराष्ट्र मीडिया प्रभारी प्रतिनिधियों ने अनिवार्य हॉलमार्किंग का स्वागत किया तथा इसके लागू होने में आने वाली समस्याओं को
सरकार तक पहुंचाई व उनके निराकरण की मांग की सभी सांसद व मंत्रियों ने सहृदयता पूर्वक सुना और शीघ्र ही निराकरण का आश्वासन दिया।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें