चिराग का ममता सरकार पर हमला: “कोलकाता रेपकांड की जांच में रुकावट न आए, आरोपी को मिले सख्त सजा”

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार

पटना खबर:
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कोलकाता रेपकांड को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस घृणित घटना को रोकने में पूरी तरह असफल रही है। पासवान ने कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री के होते हुए भी ऐसी घटना का होना और उसके बाद सबूत मिटाने की कोशिश करना यह दर्शाता है कि किसी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

चिराग पासवान ने इस घटना की जांच में सीबीआई के कार्यों में किसी भी प्रकार की रुकावट न आने देने पर जोर दिया और कहा कि ममता सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पीड़िता के परिवार को न्याय मिले और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने ममता सरकार को इस घटना के लिए पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया।

इसके साथ ही, उन्होंने ममता बनर्जी के उस बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें ममता ने कहा था कि यह घटना वामपंथियों या भाजपा के समर्थकों का काम है। इस बयान का व्यापक विरोध हो रहा है, जिसमें काशी के संत स्वामी जीतेन्द्रानन्द ने भी ममता सरकार से त्याग पत्र की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना का सनातन धर्म या भगवान राम से कोई संबंध नहीं है, और ममता बनर्जी जैसे लोगों को राजनीति में नहीं होना चाहिए।

Join us on:

Leave a Comment