IGIMS में जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा किया ठप, मरीज व परिजन परेशान!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार

IGIMS में जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा को ठप कर दिया है। मरीजों के साथ उनके परिजनों को भी काफी परेशानी हो रही है। नाराज परिजनों ने IGIMS गेट के सामने बेली रोड को जाम किया है। वे नारेबाजी कर रहे हैं। इधर, पीएमसीएच में भी इमरजेंसी सेवा बंद कर दी गई है। एम्स में ओपीडी सेवा ठप है।

IGIMS के मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि डॉक्टर्स एसोसिएशन ने लिखित में दिया था कि इमरजेंसी सेवाएं बंद नहीं की जाएगी। लेकिन आज कुछ जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा बंद करवा दिया है।

डॉक्टरों से बात करने के लिए एसोसिएशन के साथ मीटिंग की जा रही है। फिलहाल, IGIMS में इमरजेंसी सेवा बंद है। IGIMS में मरीज के साथ आई एक महिला रोती हुई नजर आई बातचीत के दौरान कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आई हूं। कोई काम नहीं हो रहा है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें