Search
Close this search box.

एनएच 80 पर पुलिया हुई दुर्घटनाग्रस्त, परिचालन पूर्णरूपेण बाधित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धीरज शर्मा, भागलपुर

आए दिन सबौर से लेकर मिर्जाचोकी सड़क मार्ग विवादों से घिरा रहता है कभी कुछ काम होता भी है तो थोड़े ही दिन में वह धराशाही होता दिखता है, चाहे सड़क बना हो या फिर पुल पुलिया !ताजा मामला भागलपुर से कहलगांव मिर्जाचौकी झारखंड को जोड़ने वाली सड़क एनएच 80 धस जाने के कारण सड़क का परिचालन काफी समय से बाधित हो चुका है, दोनों तरफ छोटी बड़ी बहनों की लंबी कतार लग गई है, बताते चलें कि कहलगांव के आगे अनादिपुर में सड़क के किनारे दलदल के कारण भारी वाहनों के परिचालन से एनएच 80 पर बना पुलिया धस गया जिसमें एक ट्रक बुरी तरह फस चुका है, वहीं दूसरी ओर एक ट्रक धसे पुलिया के ऊपर लगा हुआ है, इधर जाने के लिए छोटी गाड़ियों को भी आने जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है ,काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि दुर्घटनाग्रस्त पूल में फंसे ट्रक को अभी तक नहीं निकाला गया है, ना ही जाम को छुड़ाया जा सका है इसे देखकर लगता है कहीं ना कहीं बड़ा हादसा होते-होते रह गया। इस पर जिस कंपनी ने पुलिया बनाई है उस पर भी जरूर कार्रवाई होनी चाहिए जिसके चलते पाया के किनारे दलदल का माहौल बना और दलदल के चलते वह पुलिया धस गया।

Leave a Comment

और पढ़ें