मोकामा बेगूसराय बॉर्डर पर स्थित पुलिया ध्वस्त, प्रखंड मुख्यालय से गाँव का संपर्क भंग!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

बिहार में पुल और पुलिया ध्वस्त होने का सिलसिला अभी थमा नहीं है।पटना जिले के कसहा दियारा गांव में सिमरिया से बेगूसराय जाने वाली ग्रामीण सड़क की एक पुलिया पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है।इसी पुलिया से सटे एक दूसरी पुलिया भी ध्वस्त होने के कगार पर है।ग्रामीणों ने बताया कि गंगा नदी के जल स्तर में उफान आने से यह पुलिया अचानक भरभरा कर जमींदोज हो गयी।पुलिया के ध्वस्त होने से आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया।बेगूसराय जाने वाली यह ग्रामीण सड़क मोकामा को भी जोड़ती है। इस पुलिया के ध्वस्त होने से मोकामा प्रखंड मुख्यालय से कसहा दियारा का संपर्क पूरी तरह भंग हो गया है।
दो पहिया वाहनों का परिचालन किसी तरह हो पा रहा है।
बताया जाता है की पुलिया लगभग पांच साल पहले बनाई गयी थी।पुलिया के ध्वस्त होते ही विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गयी।
बाइट-बहादुर महतो,ग्रामीण,कसहा।

Leave a Comment

और पढ़ें