रिपोर्ट- संतोष तिवारी
मुजफ्फरपुर
राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है. युवा ही देश को बदल सकता है. बशर्ते युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ अपनी प्रतिभा का उपयोग करना होगा. आज की युवा पीढ़ी ऊर्जा से भरी हुई है।
समाजसेवी डिजिटल एंटरप्रेन्योर विकाश मिश्रा मुद्ग़ल ने कहा कि हालांकि युवाओं का सही मार्गदर्शन होना भी जरूरी है। आज का युवा तनावग्रस्त, चिंता और अत्यधिक दबाव के कारण दिशाविहीन हो जाता है। युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए कई महापुरुषों ने अनमोल विचार दिए। स्वामी विवेकानंद समेत कई महापुरुष हुए, जिनका आचरण, संपूर्ण जीवन और कथन युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया ।
युवा अपनी सोच का विस्तार करे और अपने हित के साथ देश हित की भी सोचे तो हमारा देश दुनिया में अपनी पताका फहरायेगा.