पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद जिले के काको बाजार में एक वृद्ध महिला की बुरी तरह से चाकू गोद कर निर्मम हत्या कर दिया गया । इस घटना के बाद परिजनों में जहां दहशत का माहौल कायम है वही घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी रही फिलहाल पुलिस परिजनों को समझा बूझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। जिस कदर से चाकू से कई जगहों पर वार किया गया है उसे या लग रहा है कि किसी ने दुश्मनी से ही महिला की हत्या की है। काको बाजार में महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। महिला पर छह से ज्यादा बार चाकू से वार किए गए
हैं। मृतक की पहचान 70 साल की मालो देवी के रूप में हुई है। महिला घर में अकेले रहती थी। फिलहाल हत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर
रही है।
बेटे कुणाल कुमार ने कहा कि मेरी मां घर में अकेले रहती थी। छोटा घर रहने के कारण हम लोग इस घर में नहीं रहते थे और दूसरे घर में रहते थे। शनिवार की रात हमारी मां खाना खाकर सो गई। रविवार की सुबह जब हम लोग घर पर आए तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजा का ताला
बाहर से टूटा हुआ है, जब कमरे में पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ मेरी मां का शव पड़ा
है और शरीर पर कई जगह चाकू से वार किया हुआ है।
बेटे का कहना है कि मेरी किसी से भी दुश्मनी नहीं थी। हत्या का कारण पता नहीं चल रहा है। घटना की सूचना काको थाना की पुलिस को दी गई। प्रशिक्षु डीएसपी संगीता कुमारी ने बताया कि एक महिला की चाकू मारकर हत्या हुई है।
प्रथम दृष्टया हत्या का कारण आपसी विवाद लग रहा है, पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा फॉरेंसिक की टीम बुलाई गई है। घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में खलबली मची हुई है आसपास के लोग भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं लोगों को भी लग रहा है कि इतनी वृद्ध महिला की हत्या आखिर किसने किया है पुलिस भी कुछ साफ नहीं बता रही है और परिजन का भी कहना है कि उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है अब सवाल यह उठता है कि आखिर लोगों ने इस वृद्धि महिला की हत्या की है।