Search
Close this search box.

काँवारियों से भरा पिकप पलटा, 8 श्रद्धालु जख़्मी, दो की हालत गंभीर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार

जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग के अगहरा के समीप कांवरिया से भरा पिकअप वाहन पलटी आठ घायल

–जमुई जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग के अगहरा के समीप कांवरिया से भरा पिकअप वाहन पलट गई। जिस पर सवार आठ घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह औरंगाबाद से सुल्तानगंज जल भरने जा रहे कांवरिया से भरा एक पिकअप वाहन अगहरा के समीप पलट गई। जिस पर सवार 8 कांवरिया घायल हो गए। सभी घायल कांवरिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जहां दो की हालत गंभीर होने पर प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। घायल कांवरिया की पहचान गया जिले के दधपी निवासी राहुल कुमार पंडित, पप्पू गुप्ता ,प्रभु पंडित दाउदनगर औरंगाबाद, मोती साह जमुआमा औरंगाबाद, वीरेंद्र कुमार ,संतु कुमार, अजय कुमार ,विकास कुमार शामिल है।

Byte 01 चंदन कुमार परिजन

Leave a Comment

और पढ़ें