प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय बरौनी एनटीपीसी ने सामुदायिक गतिविधि के अंतर्गत समीपवर्ती 20 सरकारी विद्यालयों में सीलिंग फैन वितरित किये गये हैं। जिसमें रामधारी सिंह दिनकर उच्चतर विद्यालय सिमरिया , मध्य विद्यालय बारो , प्राथमिक विद्यालय सिमरिया बिंदटोली , उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकिया पुनर्वास, मध्य विद्यालय बीहट, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय विष्णुपुर चाँद , मध्य विद्यालय चकबल्ली, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जगतपुरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रचियाही दक्षिण, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया टोला एवं अन्य विद्यालय समिल्लित हैं जिन्हें कुल मिलाकर 250 पंखों का वितरण किया गया है। पिछले वर्ष भी सरकारी 40 स्कूलों में 500 पंखो का वितरण किया गया था। पंखों की उपलब्धता से स्कूलों की आधारभूत संरचना में सुधार होगा , बच्चों को गर्मी से निजात मिलेगी और पठन – पाठन का वातावरण सहज होगा। एनटीपीसी का दृढ विश्वास है कि शैक्षिक वातावरण के उन्नयन हेतु आधारभूत संरचना का विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है| उक्त के अंतर्गत विद्यालयों में शौचालय, कक्षाकक्ष , डेस्क बेंच , चहारदीवारी, स्मार्ट क्लास , बाला पेंटिंग, सीलिंग फैन वितरण एवं अन्य गतिविधियों सम्मिलित किया गया है। परियोजना समीपवर्ती सरकारी विद्यालयों में आवश्यकतानुसार आधारभूत संरचना मजबूत करने के लिये विभिन्न गतिविधियों का संपादन कराया जा रहा है। सीलिंग फैन वितरण की गतिविधि को लेकर लाभार्थी विद्यालयों और समुदाय द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया और इस पहल की सराहना की गयी ।