केंद्रीय बजट बिहार को समर्पित बजट – डॉ. भीम सिंह!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

बिहार भाजपा उपाध्यक्ष व राजसभा सांसद डॉ भीम सिंह ने आज संसद में प्रस्तुत केन्द्रीय बजट 2024-25 को देश को विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने का रोड मैप करार देते हुए इसके लिए प्रधान मंत्री तथा वित्त मंत्री को हार्दिक बधाई और धन्यवाद दिया है.
डॉ सिंह ने कहा कि इस बजट में बिहार के विकास के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं जिनसे बिहार के विकास को गति मिलेगी. बजट में बिहार की इतनी बार चर्चा आई जिससे कई लोगों को यह शंका होने लगी कि बजट भारत का है कि बिहार का है ! औऱ सच भी है कि अगर बिहार के लिए घोषित किए गए प्रावधानों को देखते हुए स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि ‘ यह बजट बिहार को समर्पित बजट है.’

( डॉ भीम सिंह)
23 7 24

Leave a Comment

और पढ़ें