कूंदन सिंह बांका!
शराब तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के दौरान बिहार झारखंड बोर्डर पर
पंजवारा थाना पुलिस ने सोमवार शाम पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेक पोस्ट से एक स्कूटी से 47 बोतल देशी शराब बरामद किया है।थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया चेक पोस्ट पर जांच के दौरान झारखंड के गोड्डा जिला की तरफ से आ रहे एक स्कूटी सवार पुलिस गश्ती वाहन को देख स्कूटी छोड़ भाग निकला। स्कूटी की जांच के क्रम में पुलिस ने स्कूटी के सीट के नीचे से झारखंड निर्मित शक्तिमान ब्रांड देसी शराब की 180 मिली मात्रा की कुल 47 बोतल विदेशी शराब बरामद की। शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त करते हुए अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।