नवादा (मनोज कुमार की रिपोर्ट )
धमौल बाजार मुहर्रम जुलूस में लहराया फिलस्तीन झंडा
-पुलिस ने झंडा जप्त कर तीन को लिया हिरासत में
जिले के नवादा- जमुई सीमा पर अवस्थित धमौल बाजार में रविवार संध्या निकाले गए मुहर्रम जुलूस में शरारती तत्वों द्वारा फिलस्तीन झंडा लहराये जाने से प्रशासन सकते में है। वैसे पकरीबरांवा एसडीपीओ महेश चौधरी ने त्वरित कार्रवाई कर एक घर में छापामारी कर झंडा समेत तीन शरारती तत्वों को हिरासत में लिया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है
नवादा पुलिस ने अपने x पोस्ट में घटना की पुष्टि की है।
बताया जाता है कि धमौल बाजार में रविवार की संध्या तकरीबन पांच बजे निकाले गए मुहर्रम जुलूस में फिलस्तीन झंडा लहराने लगा। दूसरे देश झंडा लहराते देख बाजार वासियों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना के आलोक में जबतक धमौल पुलिस पहुंच पाती झंडा के साथ शरारती तत्व फरार हो गये।
मौके पर पहुंचे पकरीबरांवा एसडीपीओ महेश चौधरी ने काफी मशक्कत के बाद अपने अन्य सहयोगियों के साथ एक घर में छापामारी कर न केवल प्रयोग में लाये गये झंडे बल्कि लहराने वाले तीन शरारती तत्वों को हिरासत में ले लिया।
इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। इसके साथ ही धमौल बाजार व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दिया गया है।