शंखनाद : सुपर फोर्टी में देश राज्यों से आज की 40 बड़ी खबरें!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

1 पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प पर फायरिंग,कान पर गोली लगी,बाल-बाल बचे,संदिग्ध शूटर मारा गया;राष्ट्रपति बाइडेन ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

2 पीएम मोदी ने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर जताई चिंता,कहा:राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं

3 इंदिरा गांधी,बेनजीर भुट्टो,शिंजो आबे…ट्रंप से पहले कई लीडर्स पर भी हो चुका हमला,कई को गंवानी पड़ी जान

4 नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन बोले:देश में हिंदू-मुस्लिमों के साथ रहने की परंपरा, धार्मिक सहिष्णुता पर जोर काफी नहीं,साथ मिलकर काम करना जरूरी

5 यूपी लोकसभा चुनाव में लगे झटके को नहीं पचा पा रही BJP, लखनऊ में पार्टी की बड़ी बैठक,हार के कारणों पर मंथन;2027 पर भी फोकस

6 UP उपचुनाव में अजगर की चाल चलेगी RLD,सीटों के बंटवारे पर BJP से होगा तगड़ा मोलभाव

7 निर्यात ने लगाई छलांग,वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल बोले: वैश्विक चुनौतियों के बीच पांच फीसदी का इजाफा

8 पश्चिम बंगाल उपचुनाव 2024: टीएमसी को हराने में नाकाम रही बीजेपी, अपनी तीन सीटें भी गंवाई

9 कांग्रेस ने गौरव गोगोई को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी,लोकसभा में नियुक्त किया पार्टी का उपनेता

10 जगन्नाथ मंदिर का खजाना 46 साल बाद खोला गया,कीमती सामानों की डिजिटल लिस्टिंग होगी,भंडार गृह में लकड़ी के 6 संदूक भेजे गए

11 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के पूर्व जज रोहित आर्या बीजेपी में शामिल,तीन महीने पहले ही हुए थे रिटायर

12 पूर्व खिलाड़ियों की अपील का हुआ असर:बीसीसीआई ने अंशुमान गायकवाड़ को दी वित्तीय मदद,गायकवाड़ ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं और उनका लंदन के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है,बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शीर्ष परिषद को निर्देश देते हुए गायकवाड़ को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने कहा है 

13 बिहार में 7 नदियां उफान पर, महाराष्ट्र-कर्नाटक में रेड अलर्ट;MP समेत 5 राज्यों में बारिश की चेतावनी

14 PAK का आतंकी चेहरा बेनकाब, पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर हिजबुल कमांडर ने भारत के खिलाफ उगला जहर

15 Climate Change:जलवायु परिवर्तन के कारण आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ रहीं,विज्ञानियों ने जताई चिंता

16 नेपाल में नदी में बही बस के एक भारतीय का शव मिला, दुर्घटनास्थल से 50 किलोमीटर दूर मिली बॉडी;अन्य की तलाश जारी

17 आज खोला गया जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार:1 से 1:30 बजे का शुभ मुहूर्त निकाला गया;रिजर्व बैंक और पुरातत्व विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहें

18 अपडेट्स:जस्टिस एन कोटिस्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन सुप्रीम कोर्ट के जज बनेंगे;अगले हफ्ते लेंगे शपथ

19 केंद्रीय मंत्री शेखावत ने की स्काईडाइविंग,बोले: मजा आ गया,हरियाणा में प्लेन से लगाई छलांग,VIDEO सामने आया

20 पूर्व CM महबूबा का दावा:शहीद दिवस पर नजरबंद किया,गेट पर लगे ताले की तस्वीर शेयर की;उमर बोले:प्रशासन की ज्यादती का आखिरी साल

21 पीएम मोदी बोले:4 साल में 8 करोड़ को रोजगार मिला,हमने नौकरियों पर बयानबाजी करने वालों को चुप कराया;मुंबई में 29 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च

22 अनंत-राधिका ने छुए मोदी के पैर,PM ने अंबानी के बेटे-बहू को दिया शुभ आशीर्वाद

23 आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें और बढ़ीं,अवैध कब्जे पर पुणे नगर निगम ने दिया नोटिस,चल सकता है बुलडोजर

24 टेकओवर या ट्रांसफर;BSNL को MTNL का संचालन सौंपने पर विचार कर रही है सरकार

25 कैंसर से जूझ रहा पूर्व भारतीय क्रिकेटर, कपिल देव ने BCCI से की फाइनेंशियल हेल्प की डिमांड,कहा:मैं परेशानी में हूं…

26 जम्मू-कश्मीर: एलजी की शक्तियां बढ़ाई गईं,अब ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए भी मंज़ूरी ज़रूरी

27 ​​​​​​​​सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों में इंडिया गठबंधन ने मारी बाज़ी, बीजेपी को मिली दो सीटें

28 बेटे की फीस जमा करने के लिए पिता को पैरोल,बॉम्बे HC बोला: गम बांटने के लिए छूट, तो खुशी में क्यों नहीं

29 संजय सिंह बोले: केजरीवाल का वजन 8.5Kg घटा,नींद में 5 बार शुगर लेवल कम होकर 50 तक आया; उनके कोमा में जाने का खतरा

30 भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट धोया,युवराज की कप्तानी में टीम बनी WCL चैंपियन

31 जैसे वे खेले 180 का स्कोर भी काफी नहीं था,हार के बाद बोले सिकंदर रजा,IND vs ZIM 4th T20I: जयसवाल शतक नहीं बना पाए,भारत ने जिमबाब्वे को 10 विकेट से हराया

32 अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम मोदी, दलबदलुओं को उपचुनाव में जनता ने सिखाया सबक,मुंबई में पीएम मोदी ने 29,400 करोड़ के प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला,भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

33 लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे PM मोदी, 29,400 करोड़ के प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला

34 महाराष्ट्र को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाएंगे,प्रधानमंत्री मोदी बोले:समृद्ध है राज्य का भविष्य

35 मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के पास गौरवशाली इतिहास,सशक्त वर्तमान है और समृद्ध भविष्य का सपना है,उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र वह राज्य है,जिसकी विकसित भारत के निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका है

36 पिछले 3-4 सालों में पैदा हुए 8 करोड़ नए रोजगार,बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला

37 एनडीए सरकार स्थिरता ला सकती है पीएम मोदी ने कहा:लोग जानते हैं कि एनडीए सरकार ही स्थिरता और स्थायित्व प्रदान कर सकती है,तीसरी बार शपथ लेने के बाद मैंने कहा था कि तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार तीन गुना तेजी के साथ काम करेगी 

38 अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम मोदी समेत कई राजनेता,बागेश्वर धाम बाबा समेत कई धर्मगुरु भी आए नजर

39 विधानसभा उपचुनाव में I.N.D.I.A. ने रोका NDA का विजय रथ,आगे है यूपी का अग्निपथ,आने वाले दिनों में युपी में 10 विधानसभा चुनाव का उपचुनाव होना है

40 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे,I.N.D.I.A ने 10,NDA ने 2 सीटें जीतीं;एक निर्दलीय के खाते में गई

Leave a Comment

और पढ़ें