रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!
लखीसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही जहां किऊल नदी में डूबने से दो युवक की मौत हो गई है। खनन माफिया द्वारा नियमों को ताक पर रखकर बेतरतीब तरीके से अवैध खनन करने के कारण हुए गड्ढे में दोनों युवक के डूबने की बात सामने आ रही है। दोनों युवक की पहचान तेतरहट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव निवासी गौरव कुमार एवं सन्नी कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए हैं।सूचना मिलते ही तेतरहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं स्थानीय गोताखोर के द्वारा दोनों यूवक की तलाश जारी।बताया जाता है कि छह दोस्त खैरी गांव के समीप किऊल नदी में स्नान करने गया था।जिसमें तीन दोस्त गहरे पानी में चला गया। जिसमें एक यूवक को दोस्तों ने बचा लिया। जबकि दो यूवक सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी सन्नी कुमार और तेतरहाट निवासी अजय भगत का पुत्र गौरव कुमार अधिक गहराई में चले जाने के कारण डूब गया। वहीं सूचना मिलते ही तेतरहट थाना ध्यक्ष राजाराम शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थानीय गोताखोर के द्वारा दोनों यूवक की खोजबीन की जा रही है।किऊल नदी को बालू माफियाओं ने मौत के कुएं का रूप दे दिया गया है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढा बनाकर बालू माफिया द्वारा उत्खनन के छोड़ दिया गया है ।स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू माफिया द्वारा किऊल नदी व इसके किनारे बनाये गये बड़े-बड़े गड्ढे में लोगों का डूब कर मौत हो रही है. अब तक कई लोग बालू माफिया के बनाये गये मौत के कुआं में अपनी जान गवां चुके हैं. मरने वाले में अधिकांश युवक शामिल है।