रिपोर्टर–राजीवरंजन।
इस वक्त मधेपुरा जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां भर्राही थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चौरा को वार्ड नंबर 15 में 20 वर्षीय अंकित मंडल को तेज धारदार हथियार से बांस के बीट में अहले सुबह हत्या कर दी। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई बता दे की भर्राही थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चौरा गांव के अंकित मंडल 20 वर्षीय पिता अनिल मंडल वार्ड नंबर 15 निवासी को अहले सुबह बाँस के बीट में अज्ञात अपराधियों ने गला रेप कर हत्या कर दी । घटना से इलाके में सनसनी फैल गई आसपास के हजारों लोग मौके पर पहुंच गए घटना की जानकारी मिलते ही मधेपुरा पुलिस पदाधिकारी हेड क्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन सहित भर्राही थाना के थाना अध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी। वही हेड क्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन ने सहरसा से एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच शुरू करवाई वही डॉग स्क्वायर टीम को भी बुलाया जा रहा है ताकि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान हो सके। पुलिस ने मौके से मृतक के डेट बड़ी को अपने कब्जे में लेकर मधेपुरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना की जांच में जुटी। सुनिए क्या कुछ बता रहे हैं समाज राजद नेता रणधीर यादव एवं हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन
1बाइट- रणधीर यादव राजद नेता मधेपुरा
2 बाइट- मनोज मोहन हेडक्वार्टर डीएसपी मधेपुरा