बाइक व शराब के साथ एक तस्कर को सशस्त्र सीमा बल ने भारत नेपाल सीमा पर दबोचा!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिला से लगने वाली भारत नेपाल सीमा पर मुस्तैद 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को शराब एवं बाइक के साथ एक शराब तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली है। इलाके में हो रही तस्करी के क्रम को रोकने के लिए चौकी प्रभारी के निर्देशानुसार वाह्य सीमा चौकी मधवापुर के जवानों ने गश्त ड्यूटी के दौरान अचानक से की गई कार्रवाई में भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 297 से लगभग 500 मीटर भारतीय क्षेत्र की तरफ, बाइक पर नेपाल से भारत लाई जा रही नेपाली इंग्लिश शराब AC Black(750 ml) की -02 बोतल,MC Dowell No-1,(750ml)की – 04 बोतलों के साथ एक तस्कर राकेश कुमार झा, गांव लौकराही, थाना अरेर, जिला -मधुबनी बिहार को गिरफ्तार किया है।
जब्त की गई शराब की बोतलों और बरामद बाइक को अग्रिम कार्रवाई हेतु मधवापुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है । भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा। गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके। साथ ही साथ देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक होगा वे सभु प्रयास किया जा रहा है।

Join us on:

Leave a Comment