किराना दुकानदार को गोलियों से किया छलनी,मौत के बाद हंगामा,4 गिरफ्तार!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!


बाढ़ बेलछी थाना क्षेत्र के बाघा टील्हा गाँव मे शनिवार की रात बदमाशो ने एक किराना दुकानदार की गोली मार हत्या कर दी, प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशो ने दुकानदार को कई गोलियां मारी है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से हथियार लहराते भाग निकले । घटना की सूचना मिलने के बाद बेलछी पुलिस मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणो द्वारा हत्या को लेकर हँगामा किया जाने लगा । आक्रोशित ग्रामीणो का कहना था की पुलिस अपराधियो को गिरफ्तार करे । वहीं हँगामा की सूचना पर कई थाने की पुलिस को मौके पर बुलाया गया । थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की मृतक की पहचान 25 वर्षीय कारु कुमार के रूप मे की गयी है । मृतक को बदमाशो ने क्यों गोली मारी है इसका खुलासा नहीं हो पाया है । हालांकि चार गोलियां मारे जाने की है बात सामने आई है । मौके से दो खोखे भी बरामद किये गए है । एक सप्ताह पूर्व भी स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह ने बताया की मृतक का बेलछी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गाँव के कुछ लोगो से पूर्व का विवाद था । उसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया । दुकानदार का अपना मार्केट है । दुकान मे कोई भी सीसीटीवी नहीं लगा हुआ था । पुलिस ने छापामारी कर 4 लोगो को हिरासत में लिया है। जबकी शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया है।

बाइट _अभिषेक सिंह (sdpo2)

Join us on:

Leave a Comment