पंकज कुमार जहानाबाद ।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री विजय सिंह की पहली पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव जहानाबाद के कल्पा में मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी के बिहार विधान परिषद सदस्य सह दक्षिण बिहार प्रांत संयोजक अनिल शर्मा ने जहानाबाद मे शहिद विजय सिंह के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके ग्राम कल्पा खुर्द में उनके स्मृति में सड़क पर बने शहीद द्वार का उद्घाटन एवं उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीद विजय सिंह बहुत ही अच्छे संगठनकर्ता थे, वह संगठन के लिए हमेशा खड़े रहते थे, वह हमारे अभिन्न मित्र थे,उनकी कमी हमें हमेशा खलती है, ईश्वर से कामना करते हैं कि वो अपने श्री चरणों में स्थान दें।उनके परिवार के साथ सदैव खड़े रहने का संकल्प दुहराया। एवं उनके पुत्र भोले शंकर से मिलकर कहें कि तुम्हें जब भी,किसी प्रकार कि जरूरत हो बेहिचक मिलना आपकी जरूरत को पूरा करने का प्रयास करूंगा
इस अवसर पर उनकी याद में वृक्षारोपण कार्य किया गया,उसके बाद ग्रामीणों के बीच सैकड़ों पेड़ों का वितरण किया गया.
इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अजय कुमार देव जिला महामंत्री धीरज कुमार जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, कृष्णकांत राय,जिला मंत्री बृजेश कुमार, मनोज पासवान विधानसभा संयोजक महेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि शेखर,किसान मोर्चा विनोद कुमार, विनोद पाठक,मण्डल अध्यक्ष मुकेश सिंह, श्रीकांत शर्मा,रणविजय शर्मा, उदय शर्मा,गोपाल कुमार,दीपक गुप्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्रामीण जनता इस पुण्यतिथि में उपस्थित रहे.