भागलपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी, यात्रियों में भय का माहौल।

SHARE:

निभाष मोदी, भागलपूर

बिहार में अलग-अलग शहरों में इस तरह की घटनाओं को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, इसी बीच भागलपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी की सूचना के बाद देर रात हड़कंप मच गया। एटीएस से सूचना मिलते ही भागलपुर सिटी एसपी ,एसएसपी, नजदीकी थानों की पुलिस ने रेलवे परिषद की तलाशी ली ,हालांकि कहीं से कुछ नहीं मिला। इस दौरान प्लेटफार्म पर बैठे कई यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया ,रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।वहीं यात्रियों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। देर रात डॉग स्कॉट से सभी प्लेटफार्म पर पटरी ईस्ट और वेस्ट फाइनल को चेकिंग किया गया। सिटी एसपी सुप्रभात ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर जांच की गई है। रेल पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने एटीएस को मैसेज कर रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दी है। इस विषय में रेल पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है।

Join us on:

Leave a Comment