Search
Close this search box.

परिवहन मंत्री शीला मंडल सुल्तानगंज अजगैबीनाथ मंदिर मे पुजा अर्चना करने पहुँची!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धीरज शर्मा भागलपुर

भागलपुर सुलतानगंज बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल अजगैबीनाथ धाम पहुँची ।इस दौरान एनडीए के कार्यकर्ताओं ने बुके ,अंग वस्त्र व फुलमाला पहनाकर अजगैविनाथ मंदिर का इस्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते हुए एनडीए के कार्यकर्ताओं ने परिवहन मंत्री को संम्बन्धित अपने क्षेत्रों मे विकास को लेकर मांग पत्र दिए।वहीं परिवहन मंत्री ने अजगैविनाथ गंगा घाटों मे स्नान करते हुए शिव मंदिर के गर्भगृह मे पुजा अर्चना किए।इस दौरान मिडिया के सवाल पर शिला मंडल ने कहा कि गंगा स्नान कर मंदिर के बाहर से ही पुजा अर्चना किए हैं।और बाबा से बिहार मे सुखी सम्पन्न हो इसके लिए प्राथना किए हैं।साथ ही परिवहन मंत्री शिला मंडल ने प्रेस वर्ता मे कहा कि बिहार मे 61 परिवहन प्रशिक्षण केन्द्र खोले जा रहे है।साथ ही जो भी बिहार मे समस्या बह भी बहुत जल्द दुर कर दिया जाएगा।बिहार मे हर क्षेत्रों मे परिवहन संम्बन्धित कार्य किए जा रहे हैं।बहुत जल्द कार्य धरातल पर दिखने कि बात कही। इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता प्रेम प्रभा सिन्हा, रीना राय,रमण झा, प्रो.संजय मंडल,संजय चौधरी, अरुण चौधरी, विवेकानंद भीरर्खुद,प्रमुख प्रतिनिधि नटबिहारी मंडल,विनोद मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता व स्थानीय थानाध्यक्ष लाल बहादुर,सीओ शंभुशरण राय,विडिओ मनोज कुमार मुर्मु कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार, शंभुगंज विडिओ प्रभात रंजन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजुद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें