केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद के पटना आगमन पर भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

भाजपा प्रदेश मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ की बैठक, आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

पटना, 26 जून । केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी निषाद के पांच जुलाई के पटना आगमन पर बिहार भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ भव्य स्वागत और अभिनन्दन करेगी। इसके लिए प्रकोष्ठ द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है।

बिहार प्रदेश मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर राजभूषण चौधरी निषाद जी के आगमन पर उनके स्वागत की तैयारी एवं आगामी कार्यक्रमों की तैयारी हेतु आज प्रदेश कार्यालय में बैठक की गई जिसमें आगामी कार्यक्रमों पर गहन विमर्श किया गया।

बैठक में तय किया गया कि माननीय मंत्री श्री राजभूषण चौधरी निषाद के पटना हवाई अड्डा पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद अभिनन्दन समारोह में केंद्रीय मंत्री का अभिनन्दन किया जाएगा। बैठक में अगले महीनों में होने वाले पांच-छह जनसभाओं के भी आयोजन को लेकर चर्चा की गई।

बिहार भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के बैठक में बिहार सरकार के माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार तथा मंत्री श्री हरि सहनी जी भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस बैठक में मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कैप्टन कमलेश सहनी , सह संयोजक राजकुमार निषाद , अजय सिंह निषाद, महेंद्र भारती ,राज किशोर निषाद ,क्षेत्रीय प्रभारी लवकिशोर निषाद, जिला संयोजक मोतिहारी संजय कुमार चौधरी निषाद, यशवंत निषाद, प्रयाग सहनी ,अविनाश सहनी, लालबाबु सहनी, सुनीता सहनी, बबिता देवी, हेमा देवी, गणेश सहनी, जयप्रकाश निषाद, महेंद्र सहनी, सुबोध सिंह निषाद, सहित अन्य निषाद कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Join us on:

Leave a Comment