हमलोग काम पर विश्वास करते हैँ, तेजस्वी जी को टीवी पर बने रहना है बस, उन्हें काम नहीं दिखता – मंत्री श्रवण कुमार!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने आज पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा जनता के सवालों के लिए हम लोगों को मिलते जुलते रहना चाहिए मिलते-जुलते की कड़ी में यह काम है जनसुनवाई का काम हम लोग करते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्देश मिला हुआ है हम लोगों को नेता प्रतिपक्ष यादव के द्वारा यह कहने की बिहार में जंगल आज आ गया है इस पर बिहार सरकार के मंत्री सरवन कुमार ने कहा विपक्ष का जो नेता होता है उसको दूसरा चीज कुछ नहीं दिखाई देता है बिहार की जनता का समस्या नहीं झलकता है बिहार की जनता को क्या चाहिए वह नहीं समझ में आता है उनको तो कुछ ऐसी बात कह देना है जिससे टेलीविजन पर सनसनीखेज खबर बन सके जनता से जनता का ध्यान मूल बिंदु से भटकने के लिए कहते हैं उनकी बातों में कोई दम नहीं है मैं समझता हूं की डबल इंजन की जो सरकार बनी है राज्य में बेहतर काम करेगी अच्छा काम करेगी और जो जनता की उम्मीद है उसे पर हर संभव उतारे नीट की परीक्षा में हुए स्कैन पर राजद के द्वारा संजीव मुखिया की पत्नी का फोटो मुख्यमंत्री के साथ जारी किया है इस पर सरवन कुमार ने कहा कि मेरे साथ कोई अगर फोटो खींच आता है आज कई लोग होते हैं जो काम के लिए आते हैं फोटो खिंचवाते हैं घूमते रहते हैं इसका कोई मतलब नहीं है जो जांच हो रही है जांच सही ढंग से हो जांच को कोई प्रभावित नहीं करें और दूध का दूध और पानी का पानी हो वह जो इस तरह की घटना में शामिल है चाहे कितने भी बड़े का डाबर नेट क्यों नहीं हो सब के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए सम्राट चौधरी के सचिव अमित आनंद पर कार्रवाई करने के मामले पर सरवन कुमार ने कहा कि कुछ भी कहना जल्दी बड़ी होगी जांच हो रही है ठीक है हमसे जांच हो रही है और जांच को कोई प्रभावित नहीं कर सकता है जो लोग की संलिप्त है वह जरूर पकड़े जाएंगे जरूर कानून के हवाले होंगे और उसे पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी किसका नहीं मिल रही है सबकी जांच हो रही है एक-एक चीज की जांच हो रही है और कुछ लोग पकड़े गए हैं कुछ लोग जो बचे हुए वह भी जल्द ही पकड़े जाएंगे चुनाव के बाद लोग तरह-तरह की बातें करते हैं हम लोगों का जो जन आधार है हम लोगों का जो समर्थन है लोगों का वह लोकसभा के चुनाव में मिला है और आगे भी मिलेगा हम लोगों का जो एनडीए गठबंधन है वह मजबूत है पूरी तरह से चट्टान की तरह मजबूती के साथ खड़ा है कहीं भी कोई कमी नहीं कुछ लोगों को बोलने की आदत है माइनस प्लस करते रहते हैं लेकिन उसका लाभ उनको कभी मिलने वाला नहीं है स्पीकर के मामले पर कहा कि जो जीत कर गया है कोई भी स्पीकर बन सकता है किस नजरिया से वहां देखा जा रहा हम लोग नहीं समझते जनता समझेगी लेकिन इतनी बात जरूर है जो हम लोगों का गठबंधन है हम लोगों के साथ जो शुरू से अभी तक लोगों का सहयोग और समर्थन है हर जाति हर धर्म हर मजहब के लोगों का वह इंटक आगे भी रहेगा
बाइट:-श्रवण कुमार
मंत्री बिहार सरकार

Join us on:

Leave a Comment