चोरहर गांव में कोसी नदी के कटाव में अपना सब कुछ गवाया गांववालो ने!

SHARE:

निभाष मोदी, भागलपुर

आश्वासन देने कई लोग आते हैं , सुध लेने वाला कोई नहीं

नवगछिया के खरीक प्रखंड के चोरहर गांव में कोसी नदी के कटाव में अपना सब कुछ गवा चुके ग्रामीणों का हाल लेने कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा कटाव स्थल पर पहुंचकर कटाव का जायजा लिया। वही ग्रामीणों से हालात को लेकर बातचीत की। इस दौरान महिलाओं ने विधायक से कहा कि अभी तक किसी प्रकार की कोई सुविधा उन लोगों को नहीं मिली है। वही इन लोगों का कहना है कि सरकार जो बालू भरा बोरा डाल रही है, उसके बदले बोल्डर देने से ही कटाव रुक सकता है। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि हर एक साल यहां पर कटाव के कारण ग्रामीण विस्थापित होते हैं। अगर सरकार ग्रामीणों को ऊंचे जगह पर जमीन दे दे तो ग्रामीणों को कोई दिक्कत नहीं होगी। वही विधायक ने भी स्थिति को देखकर मुख्यमंत्री और अधिकारियों से बात कर ग्रामीणों को राहत मिले इसके लिए बात करने की बात कही है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें