स्वामी अंश चैतन्य महाराज की रहस्यमयी मौत से हत्या की आशंका, सरकार से जाँच की माँग!

SHARE:

रिपोर्ट- अनमोल कुमार

बिजनौर। हिन्दू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भ्रष्टाचार मुक्त भारत मिशन के राष्ट्रीय संरक्षक, स्वामी अंश चैतन्य महाराज जी की मौत को हत्या बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार महाराज जी पूर्ण रूप से स्वस्थ थे। सुबह उनकी मृत्यु से सनसनी फैल गया। ज्ञात हुआ कि पोस्टमार्टम में जहर दिए जाने की आशंका जताई गई है। संत समाज ने निष्पक्ष जाँच उत्तर प्रदेश के सरकार से कराने और दोषी को सजा देने की मांग की है।

शिवदत्त सिंह पटेल अंतरराष्ट्रीय युथ नेशन सदस्य , अनमोल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, हिन्दू युवा सेना, बिहार
राष्ट्रीय नमो नमो संगठन संपूर्ण भारत प्रदेश अध्यक्ष ,
अधीर कौशिक जी परशुराम अखाड़ा , रवि पांचाल जी पूर्व सांसद प्रत्याशी गाजियाबाद ।
मुरादाबाद स्थित हिमगिरी कॉलोनी । मैं निवास करने वाली हिंदू युवा सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष। थाना सिविल लाइन , भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रत्याशी गाजियाबाद । विदुर कुटी धाम जनपद जनपद बिजनौर मां कामाख्या देवी मंदिर आश्रम के मठाधीश
जी की अचानक मृत्यु हो जाती है। इस पर सभी कार्यकर्ता वा घटनास्थल के आसपास निवास करने वाले परिजनों ने बताया उनका स्वास्थ बिल्कुल सही था उनकी हत्या की गई है । कुछ परिजन ने बताया डॉक्टर का भी यही कहना है और पोस्टमार्डम रिपोर्ट अभी तक उनके परिजनों को नहीं मिली है ।
अता सभी संगठन कार्यकर्ताओं का सरकार वा उत्तर प्रदेश शासन से निवेदन है कि इस विषय की स्पष्ट जांच करवाई जाए।
और जांच में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो इस स्थिति मे स्थानीय प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा

Join us on:

Leave a Comment