रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार
महनपुर गांव में विषैले सांप के डंसने से महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हुई मौत!
जमुई लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के महनपुर गांव में रविवार की रात विषैले सांप के डंसने के बाद झाड़फूंक करवाने के बाद महिला की तबियत बिगड़ गई। उसके बाद देर रात गंभीर अवस्था में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।मृतका महिला की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के हरना गांव निवासी रंजीत यादव की पत्नी चांदनी देवी के रूप में हुई है।घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई है।सोमवार की सुबह पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।बताया जाता है कि महिला अपने नैहर महनपुर गांव में दो माह से रह रही थी।रविवार की रात शौच के लिए घर से बाहर निकली थी।इसी दौरान विषैले सांप ने महिला के पैर में डंस लिया।जिससे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।महिला की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।परिजन का रोरो कर बुरा हाल हो रहा है।




