मारपीट में जख्मी अधेर की ईलाज के दौरान हुई मौत,लोगों में आक्रोश काटा बबाल!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र स्थित मनमोहन गांव में नाला से पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में जख्मी 55 वर्षीय अधेड़ की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी। मृतक की पहचान गंगा राम यादव के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है। घटना को लेकर गांव में तनाव को माहौल क़ायम है। पुलिस ने माहौल को देखते हुए गांव मे कैम्प कर रही है। मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर पर शव का अंतिम संस्कार करने पर अरा हुआ है। घटना को लेकर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि घटना 20 मई की है। जहा नाला से पानी बहाने को लेकर गंगा राम यादव व सुरेंद्र साह के बिच जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें गंगाराम यादव व सुरेंद्र साह दोनो बुरी तरह से जख्मी हो गया। दोनो को सीएचसी बासोपट्टी से प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल मधुबनी उसके बाद दरभंगा व वहां से पटना भेजा गया। जहा रविवार की अहले सुवह इलाज के दौरान पटना में गंगा राम यादव की मौत हो गयी। उसके बाद पटना में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों द्वारा गांव लाया गया। जंहा अंतिम संस्कार करने की करवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पहले ही दोनो तरफ से अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। मनमोहन चौक स्थित सरक को आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया है। मौकों पर पहुँच कर बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार, पूर्व विधायक सीता राम यादव जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने के लिए प्रयास में जुटे हुए है।

Join us on:

Leave a Comment