शंखनाद – सुपर फोर्टी में देश राज्यों से आज की 40 बड़ी खबरें!

SHARE:

रिपोर्ट – अनमोल कुमार!

1 संसद सत्र सोमवार से,10 दिन में 8 बैठकें होंगी,10 साल बाद नेता विपक्ष होगा;NEET केस में सरकार को कांग्रेस घेरेगी,26 जून को नया लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा

2 संसद सत्र:सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं,स्पीकर का चुनाव, सरकार बहुमत साबित करेगी,PM का भाषण; 10 दिनों में सत्ता पक्ष विपक्ष में की मुद्दों पर बहस भी होगा

3 उड़ी में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़,सेना को मिली कामयाबी;एक आतंकी ढेर

4 पेट्रोल-डीजल GST के दायरे में आए तो ₹20 घटेंगे दाम,पेट्रोल-डीजल ₹75/लीटर में मिलेंगे; अभी हर लीटर पर 35 रुपए तक कमा रही सरकारें

5 बाढ़-बारिश से नहीं होगा नुकसान,सरकार बना रही प्लान,गृह मंत्री अमित शाह ने की हाई-लेवल मीटिंग

6 शिक्षा व्यवस्था अब माफिया के हवाले,नीट मामले में सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी; PM पर भी किया कटाक्ष

7 प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि स्थिति यह हो गई है कि भाजपा सरकार एक परीक्षा भी निष्पक्ष तरीके से नहीं करा पा रही है,उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के लिए सबसे बड़ी बाधा बन गई है,देश के सक्षम युवा भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने में अपना कीमती समय और ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं और असहाय मोदी जी सिर्फ मूकदर्शक बने हुए हैं

8 जेपी नड्डा ने अर्पित की पुष्पांजलि,कहा: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मृत्यु पर आज भी प्रश्नचिह्न,नेहरू ने जांच से कर दिया था मना

9 ISRO के रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल की तीसरी सफल लैंडिंग,तेज हवाओं के बीच 4.5 KM की ऊंचाई से पुष्पक रिलीज किया,रनवे पर ऑटोमेटिक लैंडिंग

10 यूजीसी-नेट के बाद नीट पीजी परीक्षा भी स्थगित,स्वास्थ्य मंत्रालय बोला:जल्द होगा नई तारीखों का एलान

11 विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा,शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की

12 प्रज्ज्वल रेवन्ना के भाई सूरज गिरफ्तार; पार्टी कार्यकर्ता के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप

13 बिहार में अब तीसरा पुल हादसा,पूर्वी चंपारण में निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरा

14 अपनों ने दिया धोखा,इसलिए हारे चुनाव;योगी के मंत्री ने की ऐक्शन की मांग

15 इंदौर में BJP नेता की गोली मार कर हत्या,मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी थे मोनू कल्याणे

16 MP समेत 11 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, मानसून 3 जुलाई तक दिल्ली-पंजाब को कवर करेगा;UP-हरियाणा में हीटवेव की चेतावनी

17 टी 20-अफगानिस्तान ने T20 वर्ल्डकप में किया बड़ा उलटफेर,7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

18 NEET-PG स्थगित;NTA के डायरेक्टर हटाए गए; जगन रेड्डी का पार्टी ऑफिस ढहाया; बांग्लादेश को हराकर भारत सेमीफाइनल के करीब

19 NEET-UG परीक्षा में क्या-क्या हुई गड़बड़ी? सरकार ने CBI को सौंपा मामला,आरोपियों का हो सकता है नार्को टेस्ट

20 केंद्र ने NTA के डीजी सुबोध कुमार को हटाया,प्रदीप सिंह खरोला को जिम्मेदारी मिली;NTA में सुधार के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का ऐलान

21 पेपर लीक मामले पर सरकार का एक्शन,पहले सुबोध सिंह पर गिरी गाज;फिर स्थगित की NEET-PG की परीक्षा

22 नरेंद्र मोदी की अक्षम सरकार छात्रों के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा,केंद्र सरकार पर राहुल गांधी ने जमकर बोला हमला, कहा:नीट-पीजी परीक्षा के स्थगन का मतलब है शिक्षा प्रणाली बर्बाद हो गई है

23 वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने 53 वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग के बाद कई अहम बातें कही,उन्होंने ज्यादा जोर जीएसटी के सरंचना को सरल करने पर दिया, जिसका व्यापारी वर्ग लंबे समय से मांग कर रहा है,उन्होंने कुछ चीजों को जीएसटी के दायरे से बाहर करके आम लोगों को राहत भी दी है

24 रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट अब जीएसटी के दायरे से बाहर,वित्त मंत्री का परिषद की बैठक के बाद एलान,रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट के घटेंगे दाम,पेट्रोल-डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाने की तैयारी!

25 तीस्ता प्रोजेक्ट पर नजरें गड़ाए बैठा था चीन,लेकिन भारत ने कर दिया ‘खेला’! PM मोदी और शेख हसीना ने किया बड़ा फैसला

26 UP को हल्के में लेना हमें पड़ा भारी, Exit Poll गलत होने पर बोले एक्सिस माय इंडिया के प्रदीप गुप्ता

27 सुरक्षाबलों ने नाकाम की उरी में घुसपैठ की कोशिश,2 आतंकवादी ढेर;सर्च अभियान जारी

28 मुस्लिम वोट खरीदने के लिए ममता बनर्जी ने मदरसों को दिया 5530 करोड़ का बजट,बीजेपी नेता अमित मालवीय का आरोप

29 महंगाई की मार: आवक कम होने से टमाटर की कीमतें फिर आसमान पर,रुला रही प्याज;आलू भी हुआ महंगा

30 भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में लगाया जीत का पंजा,हार्दिक के तूफान में उड़ी बांग्लादेश टीम

31 महाराष्ट्र,बिहार, झारखंड में मानसून 3-4 दिन में पहुंच सकता है,कोंकण-गोवा में चार और दक्षिण कर्नाटक में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

32 जून की कमी जुलाई में पूरी करेगा मॉनसून,ला नीना के कारण होगी मूसलाधार बारिश;IMD ने दी खुशखबरी

33 बिहार आर्थिक अपराध इकाई ने पेपर लीक मामले को CBI को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की

34 NEET UG Re-Exam:1563 में से सिर्फ 813 अभ्यर्थी ही हुए शामिल,52% छात्रों ने ही दी परीक्षा

35 बिहार के नवादा में CBI टीम पर हमला, UGC-NET पेपर धांधली की जांच के लिए पहुंची थी

36 जमानत पर रोक के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई अर्जी

37 आप मेरा घर-मेरा परिवार…राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को लिखा इमोशनल लेटर

38 यह एयर कंडीशनर भूख हड़ताल,आतिशी राजनीतिक नाटक कर रहीं:दिल्ली भाजपा अध्यक्ष

39 तीस्ता जल विवाद:बातचीत में शामिल नहीं करने को लेकर नाराज हुईं ममता बनर्जी

40 सऊदी अरब में भीषण गर्मी की वजह से इस साल हुई 1 हजार से अधिक हज यात्रियों की मौत:रिपोर्ट

Join us on:

Leave a Comment