रिपोर्ट:- प्रमोद कुमार!
बिहार में पुलों के गिरने का ट्रेंड चल रहा है.बिहार में एक के बाद एक पुल गिर रहे हैं. कोई आंधी से तो कोई बिना आंधी और पानी के. ये हाल तब है जब प्रदेश में बारिश नहीं हुई.
बिहार में एक बार फिर पुल गिरा महाराजगंज क्षेत्र में.
महाराजगंज -दरोंदा विधानसभा के बॉर्डर को जोड़ने वाला पुल ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गया. बिना बरसात पुल को गिरता देख लोगों ने माथा पीट लिया है. इस बार न आंधी आई और न ही बारिश हुई फिर भी महाराजगंज क्षेत्र के पटेढी – गरौली को जोड़ने वाला नहर पर बना पुल धड़ाम हो गया. आप तस्वीर में सैफ देख सकते है कैसे 30 वर्षो पुराना पुल ताश के पत्ते की तरह धड़ाम हो गया. नहर सफाई के बाद तकरीबन सुबह पांच बजे ये पुल ताश के पत्ते की तरह धड़ाम हो गया. ग्रामीणों का गम्भीर आरोप लगाया है कि सफाई के दोरान मिट्टी कटाई के दोरान संवेदक को पुल के पास मिट्टी कताई नही करने का माना किया लेकिन संवेदक नही माने पुल के पास मिट्टी की कटाई कर दी. ।
बाइट ग्रामीण