खगड़िया/विक्रम कुमार की रिपोर्ट :-
नीट पेपर लीक मामले में पटना से गिरफ्तार अमित आनंद खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव का रहने बाला है।हलाॅकी पुरा परिवार खगङिया शहर के चित्रगुप्त नगर में अपना मकान बनाकर रहते है। अमित आनंद की मां का नाम चंदन कुमारी है और वह जदयू के खगड़िया के जिला उपाध्यक्ष के पद पर है। अमित आनंद अपने नाना के घर मुंगेर में रहकर पढाई करता था। पुरे मामले को लेकर पत्रकारों की टीम अमित आनंद के घर पहूंची तो घर से कोई बाहर नही निकला और कोई बात करने को तैयार नही हुआ। हलाॅकी चंदन कुमारी के जदयू से जुङे होने पर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा की पार्टी किसी को बचाती नही है जो दोषी होगें उसपर कारबाई होगी।
BYTE
बबलू मंडल,जिला अध्यक्ष जदयू खगङिया।