रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना। एमएसएमई विकास कार्यालय भारत सरकार पटना-13 के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण में योग का महत्व पर चर्चाएं हुई।
योगा महोत्सव 2024 के थीम के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण में योग की भूमिका हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम श्री संजीव आजाद, सहायक निदेशक ग्रेड-1 ने सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं पौधे के गुलदस्ता से किया एवं आज के कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यालय में ब्रह्मकुमारी के सेंटर निर्देशक राजयोगिनी बी.के.कंचन मुख्य अतिथि थी। इस कार्यक्रम के अतिथि के तौर पर बिहार महिला उद्योग संघ के अध्यक्षा श्रीमति उषा झा, WECS के उपाध्यक्ष ईला मित्तल, डिजाइन योगा पटना के निदेशक राकेश कुमार प्रसाद, बनारस के आचार्य पंडित शिव दर्शन, श्री संजय कुमार अतिथि संकाय ब्रह्म कुमारी मौजूद थे। सभी अतिथियों ने योगा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में श्री गोपाल कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक ग्रेड-1,श्री रवि कांत सहायक निदेशक, एमएसएमई विकास कार्यालय पटना तथा लगभग 80 महिलाएं उद्यमियों ने भाग लिया।




