नेटवर्किंग मामले में बेल्ट से पीटने वाला बलिया से गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

बेल्ट से पीटने वाला बलिया से गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में डीबीआर यूनिक नेटवर्किंग कंपनी में नौकरी के नाम पर शोषण मामले में पुलिस ने बलिया से अजय प्रताप को गिरफ्तार कर लिया। अजय को वायरल वीडियो में एक युवती को बेल्ट से पीटता हुआ देखा गया था।
अजय को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है। इस बीच, शोषण की शिकार हुई सारण की पीड़िता ने बुधवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया। पुलिस ने मुजफ्फरपुर के बखरी में कंपनी के सेंटर के पास से दो लोगों को थाने लाकर पूछताछ की है। पुलिस कंपनी के हाजीपुर कार्यालय में शोषण का शिकार बनीं युवतियों को भी जांच के दायरे में ले रही है। इनमें से कुछ से पूछताछ की गई है। पुलिस गोपालगंज से भी एक युवक को उठाकर पूछताछ कर रही है। बलिया से गिरफ्तार अजय प्रताप और गोपालगंज का युवक कंपनी से जुड़े बताए जा रहे हैं। कंपनी में काम करने वाली कई युवतियों से अमानवीय व्यवहार के वीडियो और ऑडियो फिर सामने आए हैं। इनकी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार कंपनी के सीएमडी मनीष सिन्हा और पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा के बेला निवासी एनामुल अंसारी की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं। पुलिस के पहुंचने से पहले नोएडा से मनीष फरार हो गया।

Join us on:

Leave a Comment