आम तोड़ने के दौरान 11 हजार वोल्ट की चपेट में आया युवक, मौत से कोहराम!

SHARE:

:- रवि शंकर शर्मा!


बेगूसराय में आम तोड़ने के दौरान करंट के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।घटना तेघरा थाना क्षेत्र के गौरा गांव की है। मृतक युवक की पहचान गौरा गांव के रहने वाले रंजीत राय का पुत्र नीतीश कुमार राय के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया है कि नीतीश कुमार आज आम के बगीचे में आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था। तभी आम के पेड़ पर ही 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में नीतीश कुमार राय आ गया। और करंट लगने से झुलस कर नीचे गिर गया। आनन फानन में परिजनों ने उसे उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तेघरा थाना पुलिस को दी।मौके पर तेघड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार राय पैसे से ऑटो ड्राइवर था और ऑटो चलकर पूरे परिवार को भरण पोषण करता था।
बाइट राम विनय राय

Join us on:

Leave a Comment