लू और गर्मी को लेकर राज्य सरकार सचेत, हो रही मॉनिटरिंग- मंगल पांडेय

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

लू और गर्मी को लेकर राज्य सरकार सचेत, हो रही मॉनिटरिंग

राज्य में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर राज्य सरकार चौकन्नी है। हर दो तीन दिन में मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं। यह बातें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मंगलवार को राजधानी में कही।

मंगल पांडे ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में वृद्धि हुई है, गर्मी का प्रकोप बढ़ा है। उसके पहले से ही स्वास्थ्य विभाग लगातार तैयारी कर रहा है साथ ही साथ मॉनिटरिंग भी कर रहा है। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी दे रहा है।

गर्मी के प्रकोप से पीड़ित वैसे लोग जो अस्पताल में आ रहे हैं उनको पर्याप्त चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

आज भी मैं स्वास्थ्य समिति की मीटिंग में जा रहा हूं जहां-जहां भी हमारे अस्पताल हैं।वहां वहां पर लोगों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

बाइट: मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

Join us on:

Leave a Comment