Search
Close this search box.

पुर्वी चम्पारण जिला प्रशासन पंचायत चुनाव को तैयार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार

शंखनाद का इंतजार

बिहार में पंचायत चुनाव कोरोना को लेकर टल गई थी परन्तु अब बिहार सरकार की चुनाव की बिगुल फूंकते ही पुर्वी चम्पारण जिला कमर कस ली है।चुनाव की सारी तैयारी करने में जुटी है पुर्वी चम्पारण जिला प्रशासन

पुर्वी चम्पारण में ईवीएम कोषांग में बी यू एवं सी यू का बारकोडिंग का कार्य संपन्न हो हुआ।

पूर्वी चंपारण सनत कुमार सिंह(जिला मत्स्य पदाधिकारी)कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मोतिहारी सुनील कुमार सांख्यिकी पदाधिकारी भारत भूषण सांख्यिकी पदाधिकारी रितेश कुमार समाहरणालय कर्मी अभिमन्यु प्रसाद कुशवाहा, रंजन कुमार एवं दर्जनों मजदूर बड़े ही जोश एवं तन्मयता से कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदाधिकारी के सहयोग से आज कार्य संपन्न हो गया

सभी सहयोग करने वाले पदाधिकारी एवं कार्यपालक सहायकों का सरकारी कर्मियों का मजदूरों का बिजली वाले टेंट वाले जिला प्रशासन ने हृदय से आभार किया

जिला पंचायत राज पदाधिकारी सादिक अख्तर ने कदम कदम पर सहयोग किया जिससे नियत समय पर कार्य संपादित हुआ

श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने भी हर संभव ईवीएम सेल में उपस्थित होकर मजदूरों और कर्मचारियों को हौसला अफजाई करते रहे
ईवीएम के नोडल पदाधिकारी शशिकांत पासवान के देखरेख में और दिशा निर्देश में बार कोडिंग का कार्य संपन्न हुआ
वही सीनियर क्लर्क गोपाल जी मिश्रा को EVM कोसांग की जिम्मा दिया गया पूर्व में भी EVM कोसांग का कार्य सीनियर क्लर्क गोपाल जी मिश्रा ने बड़ी ही सरलता से कार्य सम्पन्न किया था।पंचायत चुनाव में EVM कार्य को बेहतर ढंग से सम्पन्न के लिये सीनियर क्लर्क गोपाल जी मिश्रा को कार्य भार का जिम्मा दिया गया है।हालांकि सीनियर क्लर्क गोपाल जी मिश्रा जिस किसी बिभाग का जिम्मा मिला वो बिभाग का लेखा जोखा एवं संचिका की रख रखाव बेहतर हो जाना अभी तक देखा गया है।साथ ही अपने से जूनियर से कैसे बंधु बना कर कार्य लिया जाता है इसका अनुभव देखा जाता है।

आखिरकार जिले के संग्रामपुर प्रखण्ड जिले से करीब 40 KM की दूरी पर पदस्थापित सीनियर क्लर्क गोपाल जी मिश्रा को जिला प्रशासन ने EVM कार्य की जिम्मा दे बुलाया गया।और सीनियर क्लर्क गोपाल जी मिश्रा ने EVM कार्य बेहतर व ससमय कार्य संपादित करने में सक्षम है।

Leave a Comment

और पढ़ें