सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा-परिणाम जारी!

SHARE:

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अभिषेक कुमार, श्रेष्ठ भास्करएवं प्रिंस कुमार संयुक्त रूप से बने टॉपर*

38 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त कर बनाया नया रिकॉर्ड

एक लंबी प्रतीक्षा एवं रिजल्ट तैयार करने के लंबे जद्दोजहद के बाद आज सीबीएसई बारहवीं बोर्ड के परीक्षा-परिणाम को जारी किया गया। कोरोना के नकारात्मक वातावरण में भी बेहतरीन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पढाई के कारण मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, नवादा के छात्र- छात्राओं ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करके अपने विद्यालय, शिक्षकों और माता-पिता का गौरव बढ़ाया है।
अभिषेक कुमार, श्रेष्ठ भास्कर एवं प्रिंस कुमार ने सर्वाधिक 95.6% प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा स्नेहित और शुभम ने 95.4%, कृष्णा मुकेश एवं सौरव ने 95.4%, एकता कुमारी , 95.2 दीपशिखा 95% साक्षी 94.8%, मानसी ने 94.6%, कोमल कुमारी 94.2% माही 93 .6% हार्दिक 93 .6%
पीयूष 93.2%अंक प्राप्त करके इतिहास को दोहराया है। इनके साथ ही विद्यालय के 38 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के रिकॉर्ड को कायम रखा है। 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 62 रही । इसके अलावे विद्यालय के अधिकांश विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंकों से उत्तीर्णता प्राप्त की। बेहतरीन रिजल्ट आने से विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल कायम है।
ज्ञात हो कि कोरोना के भयंकर प्रकोप के बीच सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। उसके बाद स्कूल के द्वारा इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट तैयार करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सीबीएसई ने एक ऐसे जटिल नियमावली को तैयार किया कि विद्यार्थियों के रिजल्ट तैयार करने में विद्यालय-प्रबंधन के दाँतों तले पसीना आ गया। विद्यालय के कई बार अलग-अलग निर्देश का पालन करना पड़ा ।इन सबके बावजूद भी इतने बेहतर परीक्षा-परिणाम विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए एक सुखद अहसास लेकर आया है।
बेहतरीन परीक्षाफल आने पर विद्यालय के *निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के सभी सफल विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न परेशानियों के बीच भी पढाई के प्रति आपके जज्बे और समर्पित प्रयास से यह परिणाम संभव हो सका है। विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए भी कभी पढाई के गुणवत्ता एवं सत्र से कोई समझौता नहीं किया गया। लॉकडाउन के दौरान भी हमने निरंतर ऑनलाइन पढाई एवं परीक्षाएँ करवाकर अच्छी तरह सिलेबस पूरा करवाया। यह रिजल्ट हमारे इन्हीं ईमानदार प्रयासों का, हमारे राष्ट्रस्तरीय व्यवस्था एवं अनुभवी शिक्षकों के टीम के संयुक्त प्रयास का परिणाम है।
विद्यालय के प्राचार्य गोपालचरण दास ने रिजल्ट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि हमारे बच्चों ने कोरोना के लॉकडाउन में भी कठिन परिश्रम से पढाई करके उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है जिसमें विद्यालय के विद्वान शिक्षकगणों की भूमिका और उत्कृष्ट मार्गदर्शन सहयोगी रहा है। मैं अपनी और समस्त विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों और उनके शिक्षकों को ढेर सारी बधाइयां देता हूँ। इस दौरान परीक्षा-परिणाम देखने हेतु विद्यालय के शिक्षकगण धर्मवीर सर, सुजय सर, विकास सर, गोपाल सर, आशुतोष सर, एम. के. विजय, नीरज मिश्रा, दीपक प्रुष्टि, रविरंजन सर, बी. एन. झा एवं समीर सौरभ आदि उपस्थित रहे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें