पटना:- बाढ़ मंडल उपकारा में अचानक छापेमारी से हड़कम्प!

SHARE:

:- रागिनी शर्मा !

आज बाढ़ मंडल उपकारा में अचानक अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। दरअसल जेल में अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने अचानक धावा बोल दिया।
बाढ़ मंडल उप कारा में अचानक एसडीएम और डीएसपी के पहुंचने से हड़कंप मच गया। एसडीएम सुमित कुमार दल बल के साथ मंडल उप कारा पहुंचे थे।जेल परिसर के बाहर चारो तरफ जांच किया गया कि कैसे किसी बंदी के परिजन परिसर के अंदर मोबाइल या अन्य समान फेक देते है।कई जगहों पर चारदीवारी को उचा करने की बात पर सहमित कायम हुई। एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि उप कारा का निरीक्षण किया गया की आखिर कैसे घनी आबादी के बीच बने इस उपकारा में लोग आपतिजनक समान फेक देते है?
जिससे बचाव के लिए आज निरीक्षण किया गया और इसपर रोक लगाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा हुई है जिसे शीघ्र ही कार्यरूप में लाया जायेगा।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें