अविनाश

सीतामढ़ी : जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव के निर्देश पर गुरुवार को शहर के मेन रोड स्थित प्रेस क्लब भवन में चौथे कोविड 19 वैक्सीनेशन कैप का शुभारंभ किया गया। कैंप का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला सूचना एवम जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, अध्यक्ष राकेश रंजन, सचिव अदित्यानंद आर्य, वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु शेखर, अमन पांडेय, सर्वधीर मिश्रा समेत उपस्थित गणमान्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
बता दे की उक्त एक दिवसीय कोविड कैप का आयोजन जिले के पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए आयोजित किया गया था। जिसमे आम लोगो को भी वैक्सिनेशन दिया गया। जिसके लिए प्रेस क्लब सीतामढ़ी के सभी सदस्यों ने डीएम श्री यादव का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। कैंप चौथे चरण में कुल 300 लोगो को वैक्सीनेशन दिया गया। प्रेस क्लब स्थित टीकाकरण केंद्र पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए तीन कक्ष वेटिंग कक्ष, टीका कक्ष एवम अवलोकन कक्ष बनाये गये थे। इस दौरान प्रेस क्लब स्थित वैक्सीनेशन कैप में पहुँचने वाले लोगो का पहले थर्मलस्क्रिनिग कर उन्हें अंदर में प्रवेश दिया जा रहा था।
इस दौरान डीपीआरओ श्री कुमार ने कहा कि जिले के कोरोना वारियर पत्रकारों को कोरोना का धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया कि इस विपदा की घड़ी में भी लोगो को जागरूक करने के लिए सकभी पत्रकारों ने एरीचोटी एक कर दी। यहां तक कि सभी पत्रकारों ने अपने अखबारों, इलेक्ट्रॉनिक और शोशल नीदिया के माध्यम से लोगो को जिस तरह जागरूक करने का काम किया वो अद्वितीय था। उन्होंने कहा कि शहर स्थित प्रेस क्लब भवन में इस तरह के आयोजन से सिर्फ पत्रकार और उनके परिवार के सदस्यों को ही नही बल्कि आम जनता को भी इससे फायदा मिला है। जिस कारण बार बार कैप का आयोजन प्रेस क्लब सीतामढ़ी के माध्यम से कराया जाता है। जिससे अधिक से अधिक जिलावासी लाभांवित हो सके।
इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश रंजन ने कहा कि सीतामढ़ी जिले के पत्रकारों को आसानी से कोविड का वैक्सिनेशन लगा था और इसी लिए चौथे कोविड कैप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीनेशन सेंटर में दक्ष स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गयी है।
वही कैंप की व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए सचिव अदित्यानंद आर्य उर्फ गौरव श्रीवास्तव ने कोविड कैप के स्वास्थ्यकर्मी जीएनएम शालिनी भारती और आईसीटी कॉर्डिनेटर आर्यन राज एवं डीआईओ ऑफीस कर्मी सुबोध कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीएनएम की देख रेख में प्रेस क्लब में वैक्सीनेशन देने की व्यवस्था की गई थी। जहां स्वास्थ्यकर्मीयो के द्वारा वैक्सीनेशन के साथ साथ नये टीकाकरण लेने वालो को विस्तार से जानकारी भी दी गई। सचिव श्री आर्या ने कहा कि वैक्सीन जिले के पत्रकार और उनके परिवार समेत सबों के लिए जरूरी है। इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं होता है। इसका दो डोज जरूरी है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुबोध कुमार, जगरनाथ सिंह , राकेश राज, रतिकांत झा, अनुनय कश्यप, अविनाश कुमार, गौतम दूबे, शशि रंजन, केशव राज, सुधांशु शेखर झा, कुमार शानू, अभिनय कुमार, चंदन देव, संतोष कुमार मिश्रा, रवि शंकर कुमार समेत आदि मौजूद थे।




