रिपोर्ट- प्रिंस गुप्ता
बिहार के बड़ी ख़बर आ रही है जहां कटिहार , (कोढ़ा) विधायक कविता पासवान के भतीजा नीरज पासवान की कुछ अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी । कटिहार नगर थाना क्षेत्र के संग्राम संघ ड्राइवर टोला के पास की है घटना, इस कांड में बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की गिरफ्तार हुई है , नीरज पासवान के बारे में यह जानकारी है कि कटिहार के पूर्व मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड मे बेल पर बाहर था नीरज पासवान।