औरंगाबाद- दो सगी बहन व दो सहेली समेत चार युवतियों ने खाया स्लफाश, चारो की हालत नाजुक!

SHARE:

रिपोर्ट – रुपेश कुमार

औरंगाबाद में एक साथ चार सहलियों के जहर खाने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल मामला औरंगाबाद के कुटुम्बा थाना क्षेत्र का है। जहां संड़ा बाजार की चार सहेलियों ने आज रविवार शाम करीब 5 बजे एक साथ सल्फॉस खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। । लड़कियों के जहर खाने की बात सुनकर घर वाले दंग रह गये। लड़कियों की हालत बिगड़ती देख परिजन आनन-फानन में चारों को औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। प्रारंभिक उपचार के बाद सभी की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया गया।

चारों सहलियों में दो सगी बहने
चारों सहेलियों की पहचान मनोज चौधरी की पुत्री लक्की व रिया, योगेश शर्मा की पुत्री नंदिनी एवं विनय शर्मा की पुत्री पूनम के रूप में की गई है। लक्की और रिया सगी बहनें है। चारों युवतियों ने किस कारण सल्फास खाकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की, इसकी जानकारी परिजन नहीं दे रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक चारो युवतियों की उम्र 18 से 20 वर्ष है।

Join us on:

Leave a Comment