Search
Close this search box.

ये है स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर, हल्की बारिश में ही झील में तब्दील!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – संतोष तिवारी!

बिहार के मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी की खुली पोल.. हल्की बारिश में शहर हुआ पानी पानी….. बारिश के पानी में सदर अस्पताल डूबा….. अस्पताल परिसर में घुटना भर पानी जमा….. अस्पताल आने जाने वाले मरीजों की भारी फजीहत हो रही है…… वहीं शहर का हृदयस्थली मोतीझील, इस्लामपुर रोड, तिलक मैदान रोड बारिश के पानी में डूब गया है….. अमर सिनेमा रोड…. सहित ज्यादातर इलाके के लोगों को भीषण जल जमाव का सामना करना पड़ रहा है …. लोग गिर रहे है हाथ पैर तोड़वा रहे है ….. घायल हो रहे है …. किसी को कोई परवाह नही …. शहरवासी भगवान भरोसे … मुजफ्फरपुर सिटी कितना स्मार्ट हुआ यह तस्वीर देखकर समझा जा सकता है…… मुजफ्फरपुर को स्मार्ट बनाने के लिए सड़क पर जगह जगह गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया….. अब बारिश में लोग जान जोखिम में डालकर पानी में छप छपा छप करते हुए आ जा रहे हैं…… तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क पर पानी भरा हुआ है और लोग पानी को हेलकर आ जा रहे हैं…… सबसे भारी फजीहत उन कांवरियों को हो रहा है जो पहलेजाघाट से गंगाजल लेकर जलाभिषेक करने बाबा गरीबनाथ धाम पहुंचे हैं…… शहर के निचले इलाके में भी जलजमाव होने से कई घरों में पानी घुस गया है…… मुजफ्फरपुर की इस हालात के लिए लोग मेयर और नगर आयुक्त को दोषी ठहरा रहे हैं…… लोगों का कहना है कि चुनाव के समय चुनावी वादा करके लोग चुनाव जीत जाते हैं जब चुनावी वादा निभाने की बात आती है तो वे सो जाते हैं…..

बाइट-: भोला चौधरी,स्थानीय

बाइट-: कन्हाई गुप्ता,वार्ड पार्षद

बाइट-: स्थानीय

बाइट-: स्थानीय

Leave a Comment

और पढ़ें